50 Easy Acrylic painting Ideas on Canvas in hindi कैनवास पर एक्रेलिक पेंटिंग कैसे करते हैं । अगर आप एक कलाकार हैं या कला सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं । हमारा मकसद आप एक अच्छी और रचनात्मक चित्र को किस तरह से डिजाइन करेगे इसकी जानकारी देना है । एक बहुत अच्छा आर्टिस्ट बनाने के लिए आप को लगातार प्रेक्टिस करने की जरूरत होती है । जब आप किसी भी करी को लगातार करते रहते हैं तो आप को उस चीज में महारत हासिल होती है । धीरे धीरे निपुण होने लगते हैं ।
50 Easy Acrylic painting Ideas on Canvas in hindi
कोई भी ब्यक्ति किसी भी कला को पेट से सीखकर पैदा नहीं होता है । पैदा होने के बाद ही हर काम को सीख पाता है । कोई जल्दी सीखता है तो कोई देर में । लेकिन सीखते सभी हैं बस अपना धैर्य नहीं खोना है । किसी भी उम्र में कोई भी काम सीखा जा सकता है । ये आप पर निर्भर करता है कि आप उस चीज को कितनी गंभीरता से लेते हैं ।
50 Easy Acrylic painting Ideas on Canvas in hindi
50 Acrylic Painting Ideas on Canvas in hindi
अब मैं आप को ये जानकारी हिन्दी में अच्छी तरह से दूंगा कि आप पेंटिंग कि एक अच्छी सुरुवात कर सकें । एक अच्छ पेंटर बनाने के लिए कुछ छोटे छोटे अभ्यास की जरूरत पड़ेगी जैसे एक गोला बनाना , सीधी लाइन खिचना अर्ध गोला बनाना आदि चीजें डेली 100 बार करें । मैं कुछ स्केच के चित्र बनाया हुआ है आप इसे डेली रफ पेपर या अखबार पर भी कर सकते हैं । जब आप लगातार इस प्रक्रिया को दोहराते हैं तो आप अपने आप को एक कलाकार के रूप में पाएगें । कोई भी डिजाइन आसानी से बना पाएगें ।
कैनवास पर एक्रिलिक पेंटिंग कैसे करें
जब आप एक सुंदर डिजाइन बना लेते हैं तो इसे कैनवास पर भी बना लें । शुरुवात में कैनवास पर बनाने में अटपटा लगता है लेकिन इसी कार्य को लगातार करेगें तो एक अच्छा चित्र बना लेगें । जब आप कि डिजाइन कैनवास के ऊपर बन जाती है तो सबसे पहले उसके ऊपर पानी से हल्का गीला कर दें । फिर कलर करने कि प्रक्रिया शुरू करें । इस कार्य को भी कई बार प्रेक्टिस कि जरूरत पड़ती है ।50 Easy Acrylic painting Ideas on Canvas in hindi ।
एक अच्छी रचनात्मक पेंटिंग कैसे बनाएँ
जब आप थोड़ा थोड़ा बनाना सीख चुके हैं । तो अब बात आती है कि रचनात्मक पेंटिंग कैसे बनाई जाती है । ये थोड़ा टिपिकल होता है कि आप किसी पेंटिंग के बारे में क्या सोचते है । किस नजरिए से देखते हैं । किसी भी पेंटिंग कि वैल्यू उसकी आकार पर काम सोच पर ज्यादा निर्भर करती है । उस पेंटिंग में लोगों को क्या क्या दिखा पाते हैं । 50 Easy Acrylic painting Ideas on Canvas in hindi ।http://Biographyrp.com
2 thoughts on “50 Easy Acrylic painting Ideas on Canvas in hindi”