बीएससी करने के बहुत सारे फायदे हैं । बीएससी एक ग्रेजुएशन डिग्री है ।आज हम BSC karne ke fayde ,बीएससी करने के क्या लाभ है के बारे में पूरी जानकारी देंगे । सबसे पहले जान लेते हैं कि bsc क्या होता है , इसको करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , बीएससी में सब्जेक्ट कौन कौन से होते हैं , बढ़िया कालेज कौन कौन से हैं ।

BSC karne ke fayde
बीएससी करने के बहुत सारे फायदे हैं । बीएससी पास करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों में ही रोजगार के अवसर मौजूद हैं । बीएससी में ग्रेजुएट होने के बाद रिसर्च एंड डेवलपमेंट सैक्टर में काफी अवसर मिलते हैं । सरकार भी इसके लिएछात्रों को काफी प्रोत्साहन देती है । बीएससी करने के लिए स्कालरशिप भी देती है । क्योकि रिसर्च एंड डेवलपमेंट से ही हमारे देश का भविष्य निर्भर है ।
- बीएससी करने के बाद आप साइंटिस्ट बन सकते हैं ।
- सभी प्रकार की नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं ।
- प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारे अवसर मिलते हैं
- विज्ञान से संबंधित हर तरह का जब कर सकते हैं ।
BSC kya hai
बीएससी एक साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री है । इसकी दो तरह की डिग्री होती है । एक तो मैथ के साथ होती है दूसरा बायो के साथ होती है । इसको bachelor of science कहते हैं जिसका मतलब होता है विज्ञान से स्नातक । यानि कि स्नातक लेबल पर विज्ञान । इसको करने के लिए साइंस से इंटर मीडिएट होना जरूरी होता है।BSC karne ke faydeBSC के प्रमुख कोर्स
- Bsc agriculture
- Bsc computer science
- Bsc chemestry
- Bsc electric
- BSC math
- BSC information technology
- BSC statistics
- BSC geography
- BSC economics
- BSC electronics
- BSC nursing
BSC करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
BSC मुख्य रूप से तीन तरह की होती है इसके लिए योग्यताएं भी अलग अलग होती हैं । वैसे तो और भी सब्जेक्ट से भी बीएससी हो सकती है ।
1.Bsc Math
इसको करने के लिए math और physics , chemistry से इण्टर पास होना चाहिए । तभी इसमें एडमिशन हो पाएगा ।
2. Bsc bio
इसको करने के लिए जीव विज्ञान से इण्टर पास होना बहुत जरूरी है । इसके लिए physics , chemistry और biology से इण्टर पास होना बहुत जरूरी है ।
3. BSC ag
यह कृषि से संबंधित कोर्स होता है । इसका मतलब होता है कृषि विज्ञान में स्नातक । Bsc ag करने के लिए या इण्टर में कृषि विषय होना चाहिए या साइंस होना चाहिए ।
4.BSC nursing
यह डाक्टरी से संबंधित कोर्स होता है । जिसे स्टाप नर्स बनने के लिए करते हैं । इसको करने के लिए इण्टर बायो से पास होना चाहिए ।
BSC ka full form
BSC का फुल फॉर्म होता है bachelor of science। जिसका अर्थ होता है । विज्ञान विषय से स्नातक उपाधि । BSC karne ke fayde
बीएससी फीस
bsc की फीस सरकारी स्कूल में अलग और प्राइवेट में अलग अलग होती है । वैसे तो सरकारी में रु . 10000 से रु.20000 तक हो सकती है प्राइवेट कालेज में कुछ भी हो सकता है । प्राइवेट मेंरु. 50000 से रु.100000 तक भी होती है । अलग अलग यूनिवर्सिटी में अलग अलग फीस होती है । लेकिन प्राइवेट कालेज से कम ही होती है । BSC karne ke fayde ,
Top 40 bsc college in India
- लोयोला कालेज चेन्नई
- हंसराज कालेज नई दिल्ली
- मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
- पास कालेज ऑफ आर्ट्स कोयंबतूर
- एसटी जोसेफ कॉलेज बेंगलुरु
- फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे
- स्टेला मैरिज कॉलेज चेन्नई
- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज नई दिल्ली
- दिन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय नई दिल्ली
- रामजस कॉलेज नई दिल्ली
- विमेंस क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
- रामनारायण रिया कॉलेज मुंबई
- प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई
- के सी कॉलेज मुंबई
- एथिराज कॉलेज फॉर वूमेंस चेन्नई
- किरोड़ी मल महाविद्यालय नई दिल्ली
- दौलत राम कॉलेज मारिस नगर
- आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज नई दिल्ली
- आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज नई दिल्ली
- गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोयंबतूर
- डीजी रूपारेल कॉलेज मुंबई
- क्रिस्टी जयंती कॉलेज बेंगलुरु
- रामकृष्ण मिशन रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता
- एन एम आई एस यूनिवर्सिटी जयपुर
- दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली
- मर इवानिओस कॉलेज तिरुवंतपुरम
- द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस बगलौर
- श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज
- एसटी xavier’s कॉलेज कोलकाता
- शिवाजी कॉलेज नई दिल्ली
- राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कालेज कोलकाता
- बी के बिरला नाइट कॉलेज कल्याण
- सेंट जेवियर्स कॉलेज अहमदाबाद
- सी एम एस कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स कोयंबतूर
- लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज
- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्यम
- सेक्रेड हार्ट कॉलेज कोची
- कालीकट विश्वविद्यालय मल्लपुरम
- आंध्रा लोयला कॉलेज विजयवाड़ा
- द गवर्नमेंट कॉलेज फॉर साइंस तिरुवन्तमपुरम
बीएससी करने के बाद नौकरी वाले बिभाग
अगर आप ने बीएससी कंप्लीट कर लिया है तो आप को बहुत सारी नौकरियाँ मिल सकती है । आज कल बीएससी बहुत कम लोग करते हैं , इसलिए इसे करने के बाद नौकरियों के मिलने की ज्यादा चान्स रहता है । BSC karne ke fayde आप निम्नलिखित सेक्टर मेन जॉब पा सकते हैं ।
- फार्मास्युटिकल्स कंपनी
- रसायन उद्योग
- जैव प्रौद्योगिकी संस्थान
- रिसर्च सेंटर
- पर्यावरण संरक्षण
- ऑयल कंपनी
- हॉस्पिटल
- बन विभाग
- एच ए आर
- रेडियो ऑपरेटर
- स्पेस अनुसंधान
- फोरेंसिक लैब ऑफिसर
- वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- भू सर्वेक्षण
- और भी सभी नौकरियां जो किसी भी स्नातक को मिल सकती हैं ।
बीएससी करने के बाद मिलने वाली जॉब पोस्ट
बीसी\एससी करने के बाद ढेरों नौकरियों के अवसर मिलते हैं जिनमे से टॉप जॉब निम्न ल्खित हैं ।
- वैज्ञानिक
- सहायक वैज्ञानिक
- सलाहकार
- केमिस्ट
- ड्रगीस्ट
- लेक्चरार
- क्लीनिकल रिसर्च प्रबन्धक
- बीओटेक्निशियन
- टीचर
- एन्यूमेरेटर्स
- रिसर्च एनालिस्ट्स
- तकनीकी सलाहकार
Top bsc collage list with link
BSC karne ke fayde in hindi
बीएससी के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे दी गयी है । बीएससी करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन ज्यादा बच्चों को पता ही नहीं होता है कि इसमें भविष्य कितना है । क्या क्या कर सकते हैं , जब तक ये सारी जानकारी नहीं होगी तब तक अगला कदम कैसे उठा सकते हैं । इसके लिए ऑनलाइन रिसर्च करें , या कमेन्ट करके पूछ सकते है । आशा है कि आप को यह पोस्ट पसंद आयी होगी । कृपया कमेन्ट करके बताएं । और ये भी पढ़ें BA karne ke fayde,https://biographyrp.com , rpkablog
3 thoughts on “BSC karne ke fayde”