BSC karne ke fayde

बीएससी करने के बहुत सारे फायदे हैं । बीएससी एक ग्रेजुएशन डिग्री है ।आज हम BSC karne ke fayde ,बीएससी करने के क्या लाभ है  के बारे में पूरी जानकारी देंगे । सबसे पहले जान लेते हैं कि bsc क्या होता है , इसको करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , बीएससी में  सब्जेक्ट कौन कौन से होते हैं , बढ़िया कालेज कौन कौन से हैं

BSC karne ke fayde
BSC karne ke fayde

BSC karne ke fayde 

बीएससी करने के बहुत सारे फायदे हैं । बीएससी पास करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों में ही रोजगार के अवसर मौजूद हैं । बीएससी में ग्रेजुएट होने के बाद रिसर्च एंड डेवलपमेंट सैक्टर में काफी अवसर मिलते हैं । सरकार भी इसके लिएछात्रों को काफी प्रोत्साहन देती है । बीएससी करने के लिए स्कालरशिप भी देती है । क्योकि रिसर्च एंड डेवलपमेंट से ही हमारे देश का भविष्य निर्भर है । 

  • बीएससी करने के बाद आप साइंटिस्ट बन सकते हैं ।
  • सभी प्रकार की नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं ।
  • प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारे अवसर मिलते हैं
  • विज्ञान से संबंधित हर तरह का जब कर सकते हैं ।

BSC kya hai

बीएससी एक साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री है । इसकी दो तरह की डिग्री होती है । एक तो मैथ के साथ होती है दूसरा बायो के साथ होती है । इसको bachelor of science कहते हैं जिसका मतलब होता है विज्ञान से स्नातक । यानि कि स्नातक लेबल पर विज्ञान । इसको करने के लिए साइंस से इंटर मीडिएट होना जरूरी होता है।BSC karne ke fayde

BSC के प्रमुख कोर्स

  1. Bsc agriculture
  2. Bsc computer science
  3. Bsc chemestry
  4. Bsc electric
  5. BSC math
  6. BSC information technology
  7. BSC statistics
  8. BSC geography
  9. BSC economics
  10. BSC electronics
  11. BSC nursing

BSC करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

BSC मुख्य रूप से तीन तरह की होती है इसके लिए योग्यताएं भी अलग अलग होती हैं । वैसे तो और भी सब्जेक्ट से भी बीएससी हो सकती है ।

1.Bsc Math

इसको करने के लिए math और physics , chemistry से इण्टर पास होना चाहिए । तभी इसमें एडमिशन हो पाएगा ।

2. Bsc bio

इसको करने के लिए जीव विज्ञान से इण्टर पास होना बहुत जरूरी है । इसके लिए physics , chemistry और biology से इण्टर पास होना बहुत जरूरी है ।

3. BSC ag

यह कृषि से संबंधित कोर्स होता है । इसका मतलब होता है कृषि विज्ञान में स्नातक । Bsc ag करने के लिए या इण्टर में कृषि विषय होना चाहिए या साइंस होना चाहिए ।

4.BSC nursing

यह डाक्टरी से संबंधित कोर्स होता है । जिसे स्टाप नर्स बनने के लिए करते हैं । इसको करने के लिए इण्टर बायो से पास होना चाहिए ।

BSC ka full form

BSC का फुल फॉर्म होता है bachelor of science। जिसका अर्थ होता है । विज्ञान विषय से स्नातक उपाधि । BSC karne ke fayde

बीएससी फीस 

bsc की फीस सरकारी स्कूल में अलग और प्राइवेट में अलग अलग होती है । वैसे तो सरकारी में रु . 10000 से रु.20000 तक हो सकती है प्राइवेट कालेज में कुछ भी हो सकता है । प्राइवेट मेंरु. 50000  से रु.100000 तक भी होती है । अलग अलग यूनिवर्सिटी में अलग अलग फीस होती है । लेकिन प्राइवेट कालेज से कम ही होती है । BSC karne ke fayde ,

Top 40 bsc college in India

  1. लोयोला कालेज चेन्नई
  2. हंसराज कालेज नई दिल्ली
  3. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
  4. पास कालेज ऑफ आर्ट्स कोयंबतूर
  5. एसटी जोसेफ कॉलेज बेंगलुरु
  6. फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे
  7. स्टेला मैरिज कॉलेज चेन्नई
  8. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज नई दिल्ली
  9. दिन दयाल उपाध्याय महाविद्यालय नई दिल्ली
  10. रामजस कॉलेज नई दिल्ली
  11. विमेंस क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई
  12. रामनारायण रिया कॉलेज मुंबई
  13. प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई
  14. के सी कॉलेज मुंबई
  15. एथिराज कॉलेज फॉर वूमेंस चेन्नई
  16. किरोड़ी मल महाविद्यालय नई दिल्ली
  17. दौलत राम कॉलेज मारिस नगर
  18. आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज नई दिल्ली
  19. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज नई दिल्ली
  20. गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोयंबतूर
  21. डीजी रूपारेल कॉलेज मुंबई
  22. क्रिस्टी जयंती कॉलेज बेंगलुरु
  23. रामकृष्ण मिशन रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता
  24. एन एम आई एस यूनिवर्सिटी जयपुर
  25. दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली
  26. मर इवानिओस कॉलेज तिरुवंतपुरम
  27. द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस बगलौर
  28. श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज
  29. एसटी xavier’s कॉलेज कोलकाता
  30. शिवाजी कॉलेज नई दिल्ली
  31. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कालेज कोलकाता
  32. बी के बिरला नाइट कॉलेज कल्याण
  33. सेंट जेवियर्स कॉलेज अहमदाबाद
  34. सी एम एस कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स कोयंबतूर
  35. लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज
  36. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्यम
  37. सेक्रेड हार्ट कॉलेज कोची
  38. कालीकट विश्वविद्यालय मल्लपुरम
  39. आंध्रा लोयला कॉलेज विजयवाड़ा
  40. द गवर्नमेंट कॉलेज फॉर साइंस तिरुवन्तमपुरम

बीएससी करने के बाद नौकरी  वाले बिभाग 

अगर आप ने बीएससी कंप्लीट कर लिया है तो आप को बहुत सारी नौकरियाँ मिल सकती है । आज कल बीएससी बहुत कम लोग करते हैं , इसलिए इसे करने के बाद नौकरियों के मिलने की ज्यादा चान्स रहता है । BSC karne ke fayde आप निम्नलिखित सेक्टर मेन जॉब पा सकते हैं । 

  • फार्मास्युटिकल्स कंपनी
  • रसायन उद्योग
  • जैव प्रौद्योगिकी संस्थान
  • रिसर्च सेंटर
  • पर्यावरण संरक्षण
  • ऑयल कंपनी
  • हॉस्पिटल
  • बन विभाग
  • एच ए आर
  • रेडियो ऑपरेटर
  • स्पेस अनुसंधान
  • फोरेंसिक लैब ऑफिसर
  • वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
  • भू सर्वेक्षण
  • और भी सभी नौकरियां जो किसी भी स्नातक को मिल सकती हैं ।

बीएससी करने के बाद मिलने वाली जॉब पोस्ट 

बीसी\एससी करने के बाद ढेरों नौकरियों के अवसर मिलते हैं जिनमे से टॉप जॉब निम्न ल्खित हैं । 

  1. वैज्ञानिक 
  2. सहायक वैज्ञानिक 
  3. सलाहकार 
  4. केमिस्ट 
  5. ड्रगीस्ट
  6. लेक्चरार 
  7. क्लीनिकल रिसर्च प्रबन्धक 
  8. बीओटेक्निशियन 
  9. टीचर
  10. एन्यूमेरेटर्स
  11. रिसर्च एनालिस्ट्स 
  12. तकनीकी सलाहकार 
Top bsc collage list with link

BSC karne ke fayde in hindi

बीएससी के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे दी गयी है । बीएससी करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन ज्यादा बच्चों को पता ही नहीं होता है कि इसमें भविष्य कितना है । क्या क्या कर सकते हैं , जब तक ये सारी जानकारी नहीं होगी तब तक अगला कदम कैसे उठा सकते हैं । इसके लिए ऑनलाइन रिसर्च करें , या कमेन्ट करके पूछ सकते है । आशा   है कि आप को यह पोस्ट पसंद आयी होगी । कृपया कमेन्ट करके बताएं । और ये भी पढ़ें BA karne ke fayde,https://biographyrp.com , rpkablog

3 thoughts on “BSC karne ke fayde”

  1. Pingback: BA Karne Ke Fayde

Leave a Comment

Disha Patani hot The FIFA World Cup Qatar 2022 Liger (Deverakonda’s movie) Anushka Sen par chadha boldness ka khumar Anjali Arora कच्चा बादाम गर्ल