bsc nursing course details in hindi। बीएससी नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी आज मैं हिन्दी में दूंगा । अगर आप यह कोर्स करने के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । आप को बहुत सी जानकारी मिल जाएगी ।जिसके आधार पर एक बहुत ही अच्छे कालेज में एडमिशन ले सकती हैं । यह कोर्स महिलाएं ही बहुतायत संख्या मे करती हैं । जेन्ट्स भी करते हैं लेकिन बहुत कम करते हैं ।

महिलाओं के लिए यह जॉब बहुत ही बेहतरीन होती है । दूर जाने की जरूरत नही होती है । इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बहुत है , इसलिए महिलाओं के लिए सेफ नौकरी है । यह एक तरह का ग्रेजुएशन कोर्स भी है । यह एक स्नातक डिग्री भी है । bsc nursing course details in hindi
bsc nursing क्या होता है
bsc nursing course details in hindi । BSC nursing एक प्रकार का नर्सिंग कोर्स है । इसमें hospitality की पूरी जानकारी दी जाती है । जैसे इंजेक्शन लगाना , मास्क लगाना , मरीजों की देख भाल करना और कुछ सामान्य उपचार पट्टी करना आदि की जानकारी दी जाती है । यह कोर्स जेंट्स के अनुपात में लडीसें ज्यादा करती हैं ।
BSC nursing करने के लिए योग्यता
BSC nursing करने के लिए इण्टर पास होना चाहिए ।और इण्टर में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना जरूरी होता है ।
Top 10 Bsc nursing college
नीचे दिये गए कालेज के लिंक भी उपलब्ध हैं । जहां से फीस और भी एडमिसन संबन्धित जानकारी मिल जाएगी । क्लिक करके देख सकते हैं ।
- AIIMS Delhi
- Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER)
- Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research (SRIHER), Chennai
bsc nursing course karne ke fayde
बीएससी नर्सिंग करने के बहुत सारे फायदे हैं । क्योकि बहुत कम खर्चे में ही यह कोर्स किया जा सकता है । और इस क्षेत्र में जल्दी नौकरी मिल जाती है । सेलरी भी अच्छी मिलती है । मेडिकल क्षेत्र में होने के कारण बहुत सारी मेडिकल की सुबीधाएं मिलती हैं । दावा भी फ्री में मिल जाती है । अगर सरकारी नौकरी नहीं मिल पति है तो प्राइवेट सेक्टर में तुरंत जॉब मिल जाएगी ।
बीएससी नर्सिंग करने के लिए फीस
सरकारी कालेज में फीस बहुत कम पड़ती है लेकिन प्राइवेट कालेज में कुछ ज्यादा फीस पड़ती है । वैसे सरकारी में रु.40000 से रु. 80000 तक पड़ती है, लेकीन प्राइवेट में रु. 1,50000 से रु. 4,50000 तक या ज्यादा भी होती है । वैसे ऊपर दिये गए कालेज के लिंक पर क्लिक करके न्यू अपडेट देख सकते हैं । उसपर एडमिसन की डेट वगैरह सब मिल जाएगी ।
bsc nursing course कितने समय का होता है
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए 4 साल तक पढ़ाई करनी पड़ती है । इसके बाद ही यह डिग्री मिलती है । फिर आप कहीं भी अप्लाई कर सकते हैं । bsc nursing course details in hindi
नर्सिंग में एडमिशन का तरीका
bsc nursing में एडमिशन के लिए इण्ट्रेंस एक्जाम देना पड़ता है । पास होने के बाद मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिल पता है । लेकिन बहुत से प्राइवेट कालेज फीस लेकर आसानी से प्रवेश ले लेते हैं । bsc nursing course details in hindi
bsc nursing course details in hindi की जानकारी मिल ही गयी होगी । इस क्षेत्र में स्कोप बहुत है । बहुत जल्दी नौकरी की अपार संभावनाएं है। कुछ जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं ।
BSC karne ke fayde ,biography http://rpkablog.com को भी पढ़कर इनके बारे में जान सकते हैं ।
2 thoughts on “bsc nursing course details in hindi”