Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

 फेसबुक आज कल बहुत से लोगों की जरूरत बन गया है ।बगैर फेसबुक देखे लोगों को चैन नहीं आता है । इसलिए यह एक बहुत बड़ा कमाई का जरिया बन चुका है , Facebook se paise kaise kamaye 10 बेस्ट तरीकों से ।सबसे पहले इसे जानना बहुत जरूरी है ।

Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट

पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में फेसबुक के बारे में दे रहे हैं । इसे पढ़कर जान सकते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए , फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके , फेसबुक की कमाई कैसे होती है , क्या फेसबुक से भी पैसा कमाया जा सकता है , रोज कैसे पैसे कमाएं ।

facebook क्या होता है

यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है । इसे अमेरिका के मार्क जुकरबर्ग ने सन 2004 में “ The Facebook ” नाम से लांच किया था । एक साल के अन्तराल में ही यह इतना पापुलर हो गया । इसका उपयोग इतने लोग करने लगे कि जितना जुकरबर्ग को भी अंदाजा नहीं था ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

facebook की लोकप्रियता को देखते हुए the Facebook का नाम बदलकर 2005 में ही facbook रख दिया । जो आज भी इसी नाम से जाना जाता है ।

इसका उपयोग पूरी दुनियां में लोग करते हैं । इसे सबसे पहले चैट करने के लिए बनाया गया था लेकिन जैसे जैसे समय बदलता गया । इसमें बहुत सारे ऑप्शन जुड़ता गया ।जैसे आडियो ,वीडियो ,स्टोरी के अलावा चैटिंग आदि बहुत कुछ कर सकते हैं । सबसे बड़ा जरिया अब कमाई करने का भी बन चुका है । फेसबुक से कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं ।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं

फेसबुक किसी भी प्रकार से अभी तक कोई पैसा नहीं देता है । लेकिन फेसबुक कमाई करने का बहुत बड़ा जरिया बन चुका है । इससे पूरे विश्व में बहुत से लोग बहुत बड़े बड़े ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं । तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह से पैसे कमा सकते हैं ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

Facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक सामग्री

1.कंप्यूटर या लैपटॉप या टैबलेट या फिर एक अच्छा स्मार्ट फोन का होना बहुत जरूरी होता है ।

2. इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।

Facebook se paise kaise kamaye वाले 10 बेस्ट तरीके

सबसे पहले अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट फेसबुक पर बना लें । अपना एक ग्रुप क्रिएट करें । जिनकी संख्या हजारों में हो । अगर नही भी है तो भी आप और तरीकों से पैसे कमा सकते हैं । अगर आप एक महिला हैं Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye को पढ़कर जान सकती हैं ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

1.फेसबुक पर ग्रुप्स बनाकर पैसे कमाएं

आइए जानते हैं कि Facebook se paise kaise kamaye । सबसे पहले एक बड़ा ग्रुप बनाएं । ग्रुप बनाने वाले तरीके में थोड़ा धैर्य की जरूरत होती है । इसमें सबसे पहले एक अकाउंट बनाएं । उसके ऊपर अपना पोस्ट लिखें । और भी बहुत से ग्रुप को ज्वाइन करें । उसके ऊपर भी अपने पोस्ट को शेयर करें । और ये काम लगातार करते रहें । धीरे धीरे आप देखेंगे कि आप के फॉलोअर बनने लगते हैं । जब आप के फॉलोअर 10,000 से ज्यादा हो जाते हैं तो आप के पैसे कमाने का दरवाजा खुल जाता है ।

आप ऐड लगाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं । बहुत से लोग आप के पोस्ट पर ऐड लगाने का आफर देगें । जिसके लिए अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

2. फेसबुक ऐड लगाकर पैसे कमाएं

अगर आप के 10,000 फालोवर बन जाते हैं तो आप अपने पेज के ऊपर ऐड लगा सकते हैं । बहुत सी कंपनियां ऐड लगाने के बहुत अच्छे पैसे देती हैं । अगर आप के फॉलोअर नहीं बन पाते हैं तो paid ऐड भी लगा सकते हैं ।

3. facebook page बनाकर पैसे कमाएं

अगर आप को एक अट्रैक्टिव पेज बनाना आता है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । पेज बनाने के लिए बहुत से लोग ऑफर करते हैं । एक एक पेज का बहुत ही अच्छा पैसा मिलता है ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

अगर नहीं भी आता है आप कुछ साइटों पर जाकर पेज बनाकर सीख सकते हैं । जैसे canva , pixabay और pixel jaisi साइट पर बना सकते हैं । YouTube पर बहुत से tutorials वीडियो देखने को मिल जायेगी जिनसे आसानी से सीख सकते हैं ।

4. Affiliyet marketing से पैसे कमाएं

इस समय एफिलियेट मार्केटिंग बूम पर है । इसके लिए आप amezon या flipcart से प्रोडक्ट का affiliyet लिंक को प्रमोट कर सकते हैं । जीतने प्रोडक्ट आप के माध्यम से बिकेंगे उसी हिसाब से कमीशन आप को मिलता है ।

5. प्रोडक्ट बेचकर फेसबुक से पैसे कमाएं

अपने product को प्रमोट करके भी बेचा जा सकता है । अपने प्रोडक्ट का एक अच्छा सा पेज बनाकर फेसबुक पर डालते रहें । अच्छी अच्छी जानकारी प्रोडक्ट की लिखते रहें । ऐसा लगातार करने से आप की आडियेंस को आप के ऊपर विश्वास होने लगेगा और आप की बिक्री बढ़नी शुरू हो जायेगी ।

6. पी पी सी नेटवर्क से पैसे कमाएं

PPC network बनाकर फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं ।इसमें पे पर क्लिक (pay par click) के हिसाब से पैसे मिलते हैं । ऐसा कुछ कंपनियां करती हैं । जो पर क्लिक के हिसाब से पैसे देती हैं।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

7. पी पी वी से पैसे कमाएं

PPC के द्वारा भी बहुत पैसा कमा सकते हैं । इसका मतलब होता है पेज पर व्यू ( page par vews ) । इसमें पर vews के हिसाब से पैसे मिलते हैं । जीतने लोग आप के पोस्ट पर आते हैं । उसी हिसाब से आप को पैसे मिलते हैं ।

इस तरह का कार्य कुछ कंपनियां प्रोवाइड कराती हैं । जिसमें जाकर ज्वाइन करना होता है । वो ऐड लगाने के लिए देती हैं । और उस ऐड पर जितने व्यूज आते हैं उसी हिसाब से वो कंपनी आप को पैसे देती है ।

अभी हाल में ही इस तरह का कार्य शुरू हुआ है । आप इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

8. पी पी डी से पैसे कमाएं

फेसबुक से पैसा कमाने वाला एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है । इसमें पे पर डाउनलोड (paid par downloade) के हिसाब से पैसे मिलते हैं । जीतने लोग आप की पोस्ट के माध्यम से जितनी डाउनलोडिंग होती है उसी के हिसाब से पैसे मिलते हैं । इसमें ऐप का लिंक आप के पोस्ट पर लगाना पड़ता है ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

9. ऐप्स बनाकर फेसबुक से पैसे कमाएं

अपनी ऐप बनाकर बेच सकते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं । अगर आप का कोई ऐप है या नहीं भी है तो बनवा कर फेसबुक के माध्यम से बेच कर पैसे कमा सकते हैं ।Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से

10. दूसरों के लिए पेज बनाकर पैसे कमाएं

पेज बनाना एक अच्छी कला है । इसके माध्यम से बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है । अगर आप के अंदर पेज बनाने की कला है तो बहुत से लोग आप से पेज बनवा कर बदले में पैसे देते हैं ।

Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट बारे में पूरी जानकारी दी गई है । 

4 thoughts on “Facebook se paise kaise kamaye -10 बेस्ट तरीकों से”

  1. Pingback: BA karne ke fayde

Leave a Comment

Disha Patani hot The FIFA World Cup Qatar 2022 Liger (Deverakonda’s movie) Anushka Sen par chadha boldness ka khumar Anjali Arora कच्चा बादाम गर्ल