Labrador dog price in India । लेब्रा एक बहुत ही वफादार और भारी वजन वाला कुत्ता होता है । ये बहुत जल्दी सीखने वाले , परिवार में घुल मिल जाने वाले और काम में हाथ बटाने वाले होते हैं । इसलिए पूरे विश्व में लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं । ये बहुत समझदार भी होता है । लोग इस तरह के कुत्ते को बहुत पसंद करते हैं ।

जानकर बताते हैं कि यह प्रजाति सबसे पहले मछुआरों को मिला था । ये मछलियां पकड़ने में बहुत माहिर होते हैं । इसलिए वे इनसे मछलियां पकड़ने और समान ढोने का कार्य करवाते थे । 200 Dog names Hindi & English अगर आप एक पप्पी घर ले आए हैं तो उसका नाम चुन सकते हैं ।
भारत में लेब्राडोर कुत्ते के पिल्ले की कीमत Labrador dog price in India
एक लेब्रा पप्पी का मूल्य लोकेशन के हिसाब से तय होता है । अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो वहां पर लेब्रा की कीमत ज्यादा होगी । इसकी कीमत मात्रा और प्लेस के हिसाब से ही कम या ज्यादा होती है । कोई भी लेब्रा 6 से 8 सप्ताह के बीच का ही लेना उचित रहता है । भारत में इसकी शुरुआती कीमत रु 4000 से रु 100000 तक हो सकती है ।
कहीं कहीं इसकी कीमत रु 25000 से रु 40000 तक भी होती है। लेब्रा की कीमत शहर और उपलब्धता के आधार पर ही निर्भर करता है।
6 सप्ताह से कम उम्र का पप्पी भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए । आप के ऊपर केश दर्ज भी हो सकती है । या फिर बेचने वाले के खिलाफ दर्ज करवा सकते हैं ।
पप्पी और भी कम कीमत पर मिल सकता है किसी रूरल एरिया में अगर बिक रहा हो । ग्रामीण इलाकों में बहुत कम बिक्री या खरीद होती है । कुछ लोग बिजनेस के तौर पर मादा लेब्रा को पालते हैं और जब वो बच्चे देने वाली होती है तभी से ऑनलाइन बिक्री करने लगते हैं ।
लेब्राडोर का आकार
लेब्रा एक मजबूत और चौड़ी कमर वाला कुत्ता होता है । इसकी मांसपेशियां बहुत ही मजबूत होती हैं । यह एक सक्रिय और दृढ़ विश्वास कुत्ता है । इसे प्रशिक्षित करना बहुत आसान होता है ।
लेब्राडोर कुत्ते के कुछ महत्व पूर्ण तथ्य
लेब्रा के कुछ बहुत ही महत्व पूर्ण जानकारी दी गई है जिन्हे आप को जानना बहुत जरूरी है Labrador dog price in India
- जीवन काल : एक बहुत ही स्वस्थ्य लेब्रा की उम्र लगभग 12साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहते हैं ।
- सीखने की क्षमता: इसमें सीखने की क्षमता , और कुत्तों की अपेक्षा ज्यादा होती है । क्योंकि यह बहुत ही समझदार भी होता है । हर काम जो भी सिखाया जाता है उसे बहुत जल्दी से सीख जाते हैं । क्योंकि इनमें सीखने की क्षमता बहुत तेज होती है ।
- शरीर का आकार: मादा लेब्रा का आकार खड़े होने पर 21.5 इंच से 23.5इंच तक होती हैं और नर लेब्रा का आकार 22.5 इंच से 24.5 इंच तक होता है ।
लेब्रा डॉग का स्वभाव
यह एक फ्रेंडली स्वभाव और जल्दी सीखने वाला डाग होता है । परिवार के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाता है । इसलिए इसकी डिमांड और पप्पी की अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है । बच्चों के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाते हैं , और बच्चोंके साथ रहना बहुत पसंद करते है ।लोग अपने घरों में इसको रखना पसंद करते हैं । और इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होती है ।Labrador dog price in India
Labrador dog price in India । लेब्रा की कीमत इनकी उपलब्धता के हिसाब से होती है । बहुत से जगहों पर इनकी जन्म दर ज्यादा होने से बहुत कम दाम पर ही मिल जाते हैं । और जहां पर इनकी पैदावार कम है वहां पर बहुत महंगे दामों में मिलते हैं । या फिर स्थान के हिसाब पर भी निर्भर करता है ।
आशा है आप को ये पोस्ट पसंद आया होगा प्लीज comment करके बताएं । Labrador dog price in India

1 thought on “Labrador dog price in India”