Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye

 

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 16 धांसू तरीके 2022 | Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye । अगर आप एक पढ़ी लिखी हाउस वाइफ हैं । या थोड़ा भी पढ़ी हैं तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकती हैं । थोड़ा सा मेहनत करनी पड़ती है । अगर आप लगातार परिश्रम करती हैं तो एक अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं । बस लगातार एक ही क्षेत्र में काम करना पड़ेगा ।

Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye

अगर आप घर में बैठी हैं और कुछ करना चाहते हैं तो एक आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें । और इसपर अमल करें । सफलता निश्चित ही मिलेगी । आइए जानते हैं कि वो कौन कौन से तरीके हैं जिनसे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

Table of Contents

महिलाओं को क्यों कमाना चाहिए ?

अगर आप एक महिला हैं तो आप को काम करने की क्या जरूरत है ? यह सबसे बड़ा प्रश्न है । केवल भारत ही ऐसा देश है , जहां कुछ लोग कमाते हैं बाकी सभी लोग बैठ कर खाते हैं । इसी लिए हमारा देश गरीब है । अगर महिलाएं आत्मनिर्भर नही हुईं तो यह समस्या बढ़ती जायेगी । और सभी देशों से पीछे छूट जायेंगे ।

Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye

अब प्रश्न उठता है कि महिलाएं ही क्यों पैसे कमाएं ? इसलिए कि जब महिलाएं पैसे कमाने लगेंगी तो अपनी छोटी मोटी जरूरतों को पूरी कर लेंगी , आत्म निर्भर बनेगी । अगर आत्मनिर्भर बन गई तो उनका आत्मसम्मान भी बढ़ेगा । उनका हौसला भी बढ़ेगा । महिलाओं को प्राचीन काल से ही हेय दृष्टि से देखा जाता रहा है । इस लिए महिलाओं को सामने आना ही चाहिए । और उन्हें अब इस समय अपनी क्षमता को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने की जरूरत है ।

इस इन्टरनेट के युग में काम करना अब आसान हो गया है । केवल थोड़े से संसाधनों से ही अच्छा पैसा कमाया जा सकता है । अब लगभग सभी के पास मोबाइल फोन हो ही गया है । और इंटरनेट भी उपलब्ध है तो फिर क्यों न इसका सदुपयोग करें । और आत्मनिर्भर बनें ।Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye आइए जानते हैं ।

16 बेहतरीन तरीके जिनसे पैसा कमाया जा सकता है

महिलाओं को पैसा कमाने के 16 बहुत ही धांसू तरीके हैं जिनसे पैसा कमा सकती हैं :

1.यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाएं Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye

Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye । यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाने के बहुत ही अच्छे तरीकों में से एक है । बहुत सी महिलाएं अपना यूट्यूब वीडियो बनाकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा रही हैं । जैसे , नेहा राठौर भोजपुरी गाना गा कर बहुत ही अच्छी अर्निंग कर रहीं हैं । रक्षा की रसोई , शिखा शर्मा की पेंटिंग इस तरह की बहुत सी वीडियो देखने को मिल जायेगी । जो यूट्यूब पर धूम मचा रही हैं । आप में कोई न कोई टेलेंट अवश्य होगा जिनको youtube के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं और पैसे भी कमा सकती हैं ।

2. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाएं

अगर आप के टाइम है और आप पैसे कमानी चाहती हैं तो यह एक बहुत अच्छा आइडिया है । ब्लॉगिंग में धैर्य की जरूरत होती है । इसमें तुरंत पैसे नहीं कमा सकते हैं , लेकिन एक बार पैसे आना शुरू हो गया तो पूरी जिंदगी इसी से पैसे कमा सकती हैं । इसमें लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है ।

अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो 40 तरीकों से फ्री में पैसे कमाएं | Free me paise kaise kamaye 40 tariko se को भी पढ़ सकते हैं । और Motivenews में Blogging kaise kare | ब्लागिंग कैसे करें को पढ़ कर पूरी जानकारी ले सकते हैं ।

3. अपना स्वादिष्ट व्यंजन बेचकर पैसे कमाएं

अगर खाना बनाने की शौकीन हैं । और अच्छी अच्छी डिसेज बना सकती हैं तो आप के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है । इस टापिक से कई तरह से पैसा कमा सकती हैं । यह आप के जीवन को बदलने वाला , life changing कार्य हो सकता है , अगर आप ने सही ढंग से इस क्षेत्र में कार्य किया तो । एक तो आप अपना व्यंजन बेच सकती हैं और दूसरा इसकी विडियो यूट्यूब पर अपलोड करके भी पैसा कमा सकती हैं ।

यह कार्य घर बैठे किया जा सकता है । जैसे , टिफिन वर्क करके , जोमैटो पर भी अपनी रेसीपी बेच सकती हैं । ज्यादा जानकारी YouTube se paisa kaise kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं भी ले सकती हैं । और bh बहुत सी विडियो YouTube.com पर देख सकती हैं । आजकल पूरी डिटेल और जानकारी मिल जाती है ।

4. ट्यूशन पढ़ा करके पैसे कमाएं

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 16 धांसू तरीके 2022, में | Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye । यह कार्य महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है । ट्यूशन आनलाइन और घर बैठे दोनों तरह से पैसा कमा सकती हैं । घर पर बच्चों को बुलाकर पढ़ा सकती हैं तथा उसकी विडियो बनाकर आनलाइन भी पैसा कमा सकती हैं । आनलाइन पढ़ा करके unlimited पैसा कमाया जा सकता है । बल्कि सामने से पढ़ाने पर एक लिमिट में ही पैसे कमा सकती हैं ।

5. ब्यूटी पार्लर से पैसे कमाएं

घर बैठी महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर भी भी एक अच्छा विकल्प है । ब्यूटीपार्लर सीख कर घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा कार्य है । इसके लिए कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेकर घर से ही ये काम शुरू कर सकती हैं । और पैसा कमा सकती हैं ।

ब्यूटीपार्लर के लिए थोड़ा अच्छी सी जानकारी होनी चाहिए । तभी लोग इस प्रकार की सेवा लेते हैं नहीं तो आप का कस्टमर एक ही बार आयेगा दुबारा कभी नहीं आयेगा । इस लिए कोई भी काम करें तो ईमानदारी से करें । ईमानदारी से किया गया कार्य हमेशा के लिए लाभदायक होता है ।

6. फेसबुक से पैसे कमाएं

Facebook se paise kaise kamaye

फेसबुक से पैसा कमाना भी आजकल बहुत आसान हो गया है । इसके लिए Facebook पर जाकर अपना पेज बना लें और अच्छी अच्छी पोस्ट बनाकर डालते रहें । जब आप के फॉलोअर हजारों में हो जाते हैं तो आप के इनकम के द्वार खुल जाते हैं । बहुत से लोग पेज बनवाते हैं और बदले में अच्छे पैसे देते हैं । अपने प्रोडक्ट का ऐड लगाने के लिए बहुत सी कंपनियां भी बहुत अच्छा पैसा देती हैं ।

इस तरह से Facebook से पैसा कमाया जा सकता है ।

7. इंस्टाग्राम से पैसे कमाएं

Instagram से पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम से भी पेज बनाकर पैसा कमा सकती हैं । Instagram पेज बनाकर बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं । फेसबुक की तरह से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकती हैं ।

8. आर्टिकल लिख कर पैसे कमाएं

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 15 धांसू तरीके 2022, में | Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye । बहुत से लोग आर्टिकल लिख कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं । अगर आपको लिखना आता है ।आप के लिए बहुत अच्छा अवसर है । बहुत सी ऐसी साइटें हैं जिनके माध्यम से आप अपना आर्टिकल बेच सकतीं हैं । बहुत से ब्लॉगर भी जिनके पास टाइम नहीं है वो इस तरह के लोगों को ढूंढते हैं । और बदले में अच्छा पैसा देते हैं ।

9. बुटीक का कार्य करके पैसे कमाएं

महिलाओं के लिए यह कार्य बहुत ही अच्छा है । घर बैठे सिलाई कढ़ाई करके पैसे कमा सकती हैं । साथ में बहुत सी महिलाओं को सीखा भी सकती हैं और बदले में कुछ पैसे चार्ज कर सकती हैं ।

आज के फैशन के युग में इस तरह के कार्य की बहुत बड़ी डिमांड है । बहुत सी शॉप भी कपड़े सिलने के लिए देती हैं ।

10. योगा सीखकर पैसे कमाएं

Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye

अगर आपको योगा आता है तो अच्छी बात है और नहीं भी आता है तो ऑनलाइन सीखकर घर बैठे ऑनलाइन सिखा सकती हैं । ऑनलाइन सिखाने पर कितने ही लोगों को सीखा सकती हैं । थोड़ा थोड़ा पैसे चार्ज करती हैं तो भी अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं ।

11. अपना हुनर ऑनलाइन सिखाकर पैसे कमाएं

अगर आप के अंदर कोई अच्छी स्किल या हुनर है तो भी बहुत अछा पैसा कमा सकती हैं । हुनर किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे : तबला वादन , गिटार , harmoniyam बजाना, खिलौने बनाना, सिलाई, कढ़ाई , चेस खेलना आदि कुछ भी सिखा सकती हैं । ये आप की स्किल के ऊपर निर्भर करता है ।

12. आनलाइन सर्वे करके पैसे कमाएं

ये काम भी बहुत अच्छा है । आजकल बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे मे जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे कराती हैं । और इसके लिए बहुत अच्छा पैसा देती हैं ।

बहुत से वेबसाईट à

13. कम्प्यूटर कोर्स सिखाकर पैसे कमाएं

अगर कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है तो कंप्यूटर सिखाकर पैसे कमा सकती हैं । कम्प्यूटर में सीखने और सिखाने के लिए बहुत कुछ है । आज कल बहुत से इंस्टीट्यूट कंप्यूटर सिखाने वाले खुल गए हैं । जहां आप जाब के लिए अप्लाई कर सकती हैं या , खुद का सेंटर खोल कर सीखा सकती हैं । महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 16 धांसू तरीके 2022 , Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye ।

आज के जमाने में हर कोई कंप्यूटर सीखना चाहते हैं । जिसका फायदा उठाकर पैसा कमा सकती हैं ।

14.data इंट्री करके पैसे कमाएं

डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करके पैसे कमाएं जा सकते हैं । ये कार्य घर बैठे और आफिस में जाकर दोनो तरह से ही किया जा सकता है । बहुत से लोग इस तरह के कार्य के लिए ढूंढते हैं ।

डाटा एंट्री का कार्य बहुत ही बेहतरीन होता है । एक बार हाथ सेट हो गया तो बिना किसी त्रुटी के आसानी से बहुत सारा काम कर सकते हैं ।और ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं ।महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 16 धांसू तरीके 2022 , Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye

15. ट्रांसलेट करके पैसे कमाएं

अगर किन्ही दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान है तो ये काम आसानी से कर सकती हैं । इसकी डिमांड इंटरनेशनल लेबल पर बहुत है । दूसरी भाषाओं में अनुवाद करने का कार्य बहुत ही अच्छा है । इस कार्य के लिए आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकती हैं ।

16. जनरल स्टोर से पैसे कमाएं

अगर आप के पास पैसे हैं तो जनरल स्टोर वाला आइडिया बहुत ही बेहतरीन है । अगर आप के पास दुकान है तो ठीक है नहीं तो आसपास में किराए की दुकान खोल कर पैसे कमा सकती हैं । हर गली हर मोहल्ले में बहुत से लोगों की दुकान है । आप भी खोल सकती हैं । और अच्छा पैसा कमा सकती हैं ।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 16 धांसू तरीके 2022, में | Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye इस तरह की और भी जानकारी अगर पूरी डिटेल में चाहिए तो कमेंट करके पूछ सकती हैं । और जानकारी ले सकती हैं ।और पढ़े Rpkablog.blogspot.com

Rashmika Mandanna

4 thoughts on “Mahilaye ghar baithe paise kaise kamaye”

Leave a Comment

Disha Patani hot The FIFA World Cup Qatar 2022 Liger (Deverakonda’s movie) Anushka Sen par chadha boldness ka khumar Anjali Arora कच्चा बादाम गर्ल