Sangya kise kahate hain | संज्ञा किसे कहते हैं।हिंदी को सही तरीके से जानना चाहते हैं तो व्याकरण जानना बहुत जरूरी है व्याकरण का एक हिस्सा संज्ञा भी है । तो इस पोस्ट को पढ़कर पूरी जानकारी संज्ञा के बारे में ले सकते हैं। कारक के बारे में भी जानकारी दी गई है ।

Sangya kise kahate hain (संज्ञा किसे कहते हैं।)
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं।
जैसे– श्याम , सागर , क्षत्री, पूरब ,जामुन ,अजय आदि।
संज्ञा के भेद
संज्ञा तीन प्रकार की होती हैं जो निम्न लिखित हैं।
1.व्यक्तिवाचक संज्ञा
जिस शब्द से किसी निश्चित प्राणी, व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के नाम का बोध होता है, तो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – अमेरिका ,भारत , लालकिला, ताजमहल , मंगलवार , सीता ,राम ,गीता , कुरान आदि।
2 . जातिवाचक संज्ञा
जिस शब्द से किसी संपूर्ण जाति का बोध होता हो , ऐसे जातियों का नाम बताने वाले शब्द को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।
जैसे – लड़का, लड़की ,नगर , नदी, भैस, चिड़ियां , सेना , पुस्तकालय , गाडी आदि।
3. भाववाचक संज्ञा
किसी पदार्थ के गुण, धर्म , दोष, अवस्था, स्वभाव आदि भावों का बोध कराने वाले शब्द को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे– मोटापा , बुढ़ापा, मित्रता , मानवता , इंसानियत , नारीत्व, पशुता आदि।
Sangya kise kahate hain | संज्ञा किसे कहते हैं। की जानकारी मिल गई होगी आप को कैसा लगा यह पोस्ट कृपया कमेन्ट करके बताएं । किसी की बायोग्राफी भी पढ़ सकते हैं।