THE INDIAN POMERANIAN SPITZ | THE INDIAN POMERANIAN DOG । भारतीय पोमेरेनियन कुत्ता एक बहुत ही बेहतरीन , चंचल, वफादार और मिलनसार कुत्तों में से एक है । छोटे कद और लंबे सुंदर घने बाल वाला देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है । किसी भी अनजान व्यक्ति की आहट को तुरंत भांप लेता है । छोटे कद के होने की वजह से छोटी बड़ी हर जगह में एडजेस्ट हो जाता है । छोटे बच्चों के साथ बहुत जल्दी घुल मिल जाते हैं ।

भारतीय पोमेरेनियन कुत्ते का इतिहास
भारतीय स्पीट्ज़ छोटा , चंचल और बहुत ही खुश रहने वाले एक बहुत ही अच्छे कुत्ते होते हैं । जो घर के अंदर की रखवाली करने के लिए उत्कृष्ट होते हैं । पोमेरेनियन को लोग अक्सर पोप के नाम से पुकारते हैं । कुछ लोग इसे पामेलियन और पामेरियन भी कहते हैं , लेकिन इसका असली नाम पामेरेनियन ही है । 17वीं और 18वीं शताब्दी के दौरान कुछ राज घरानों में पालने की वजह से यह काफी लोकप्रिय हो गया थे । पोमेरेनियन विशाल आकार वाले स्पीट्ज़ प्रकार जर्मन स्पीट्ज़ कुत्तों के बंशज हैं । कहते हैं की उस समय में रानी विक्टोरिया के पास भी एक छोटा पामेरेनियन ही था । इन्ही सब वजहों से इस नश्ल की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी ।
बहुर से देशों में ज्वेर्गस्पीट्ज़ या ट्वाय जर्मन स्पीट्ज़ के नाम से जानते हैं । 1980 और 1990 के दशक में भारतीय पोमेरेनियन डॉग बहुत ही प्रसिद्ध हो गया था । THE INDIAN POMERANIAN SPITZ | THE INDIAN POMERANIAN DOG। ये Pit bull dogs | 5 पिटबुल कुत्ता और Beagle Dog की अपेक्षा बहुत छोटे होते हैं ।

THE INDIAN POMERANIAN SPITZ की जीवनी
कुत्ते का नाम | THE INDIAN POMERANIAN SPITZ |
कुत्ते की प्रजाति | स्माल डॉग ब्रीड |
उत्पत्ति | इंडिया |
कलर | सफ़ेद , ब्राउन , ब्लैक आदि |
कटगरी | Dog breed |
वजन | 15 से 20 kg |
जीवन काल | 12 से 15 साल |
बैज्ञानिक नाम | Canis Lupus faimiliaris |
कीमत | 10000 से 25000 रुपए तक |
post name | THE INDIAN POMERANIAN SPITZ |
Dog price in India
भारत में अलग अलग राज्यों और अलग अलग शहरो में पोमेरेनियन की कीमत अलग अलग हो सकती है । उपलब्ध्ता के अनुसार कीमतों में उतराव चढ़ाव देखने को मिल सकती है । वैसे रु.10000 / से रु. 25000/ तक में आसानी से मिल जाते हैं ।
भारतीय पोमेरेनियन की उम्र
भारतीय पोमेरेनियन की उम्र 12 से 15 साल तक हो सकती है । THE INDIAN POMERANIAN SPITZ | THE INDIAN POMERANIAN DOG।
भारतीय पोमेरेनियन का स्वभाव
भारतीय पोमेरेनियन एक चंचल और अधिक भौकने वाले होते हैं , अपने परिवार की रक्षा करने में सक्षम होते हैं । बच्चों के साथ बहुत खुश रहते हैं । लेकिन बच्चों के साथ बहुत सावधान भी रहने की जरूरत होती है । इनके बाल कम गिरते हैं । छोटी सी जगह में भी खेल कूद लेते हैं और खुशहाल भी रहते हैं , इनका रख रखाव का खर्च बहुत कम पड़ता है । THE INDIAN POMERANIAN SPITZ | THE INDIAN POMERANIAN DOG
किसी की जीवनी पढ़नी हो तो biographyrp.com पर क्लिक करें ।
प्रश्न -पोमेरियन डॉग कितने का मिलता है ?
उत्तर -भारत में अलग अलग राज्यों और अलग अलग शहरो में पोमेरेनियन की कीमत अलग अलग हो सकती है । उपलब्ध्ता के अनुसार कीमतों में उतराव चढ़ाव देखने को मिल सकती है । वैसे रु.10000 / से रु. 25000/ तक में आसानी से मिल जाते हैं ।
प्रश्न -कुत्तों को क्या क्या नहीं खाना चाहिए ?
उत्तर -कुत्तों को लहसन,प्याज ,अंगूर , किसमिस , चाकलेट और शुगर वाली वस्तुएं नहीं खिलना चाहिए । इससे स्किन प्रोब्लम के साथ साथ और भी बहुत से प्राब्लम होने की संभावना रहती है ।
प्रश्न -कुत्ते को दही खिलाने से क्या होता है ?
उत्तर – कुत्ते को गर्मी मेन दही खिलाना बहुत फायदेमंद होता है , क्योकि दही में बहुत सारे प्रोटीन और कैल्सियम मिलते हैं जो कुत्ते के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।
प्रश्न – कुत्ता खरीदना है कहां मिलेगा ?
उत्तर –इस समय डिजिटल युग में कुत्ता खरीदना बहुत आसान है । ऑनलाइन बहुत सी साइट हैं जिनके माध्यम से किसी भी ब्रीड का डॉग खरीद सकते हैं ।
1 thought on “THE INDIAN POMERANIAN SPITZ | THE INDIAN POMERANIAN DOG”