UP BC Sakhi | बीसी सखी

UP BC Sakhi | बीसी सखी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित बैंक , जिन्हे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबद्ध किया हुआ है , के अंतर्गत माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम है ।

UP BC Sakhi
UP BC Sakhi

UP BC Sakhi kya hai

बीसी सखी एक ग्राम पंचायतों के लिए बैंक है जो अपने घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं । हर प्रकार का लेन देन आसानी से कर सकते हैं । बीसी सखी के माध्यम से सरकारी स्कीम आधारित सब्सिडी , मजदूरी का भुगतान इत्यादि रकम आसानी से निकाल सकते हैं ।

UP BC Sakhi के माध्यम से हर प्रकार का लेनदेन , बैंक खातों में जमा और निकासी , नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाने की योजना है । इससे न सिर्फ पैसे का लेन देन आसान होगा बल्कि गांवों में रह रहे लोगों के काम धंधे में तेजी आयेगी और समय तथा खर्चे में बचत भी होती है ।

बीसी सखी आवेदन करने की योग्यता

बीसी सखी आवेदन करने की योग्यता निम्न लिखित होनी चाहिए –

  • बीसी सखी आवेदन करने के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और उम्र 18 से 50 के बीच होना चाहिए ।
  • ऐसी मेहनती , उद्यमी व गतिशील महिला जो स्वयं सहायता समूह की एक सदस्य हो ।
  • मोबाइल और उससे सम्बन्धित टेक्नोलॉजी आधारित कार्य को सिखने में सक्षम हो ।
  • समाज के सभी वर्गों प्रति सम्मान और उनके आर्थिक विकास के लिए संवेदनशील हो , गरीब और वंचित वर्गों के प्रति जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हो ।
  • आवेदिका उसी गांव की हो जहां से आवेदन कर रही है ।
  • कार्य के सिल सिले में पुरे ग्रामपंचायत में घूम सके , सबके घरों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हो ।

बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें

UP BC Sakhi

1.सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से UP BC Sakhi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ।

2. अपना ही मोबाइल नंबर आवेदन करने के दौरान डालें क्योंकि OTP भी फिल करना होता है , सत्यापन के लिए ।

3. सभी कालम बहुत सावधानी से भरें । गलत या भ्रामक शब्द भरने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

4. एक ही बार आवेदन करें , नहीं तो सभी अस्वीकार कर दिए जायेंगे ।

5. अगर कुछ समझ में नहीं आता है तो 0522 2724611 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं ।

आवेदन की अंतिम तिथि

UP BC Sakhi | बीसी सखी को आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2022 है । इसके पहले ही आवेदन कर देना चाहिए ।

रिक्त ग्राम पंचायतों की सूची

इस समय 3534 ग्राम पंचायत बीसी सखी के पद रिक्त हैं , जो www.upsrlm.org/vaccantgp वेबलिंक पर देखे जा सकते हैं ।

UP BC Sakhi | बीसी सखी के बारे में आशा है आप को जानकारी मिल गई होगी , ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं । धन्यवाद

Utter Pradesh Latest job in 2022 | उत्तर प्रदेश रोजगार रजिस्ट्रेशन ,Pradhanmantri MUDRA Loan Yojana PMMY in hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे पढ़कर जानकारी ले सकते हैं ।

biographyrp.com को भी पढ़ सकते हैं ।

प्रश्न-बीसी सखी में क्या क्या काम करना पड़ता है?

उत्तर-बीसी सखी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को रोजगार देने हेतु चालू किया गया है । UP BC Sakhi | बीसी सखी योजना के माध्यम से शुरुआत मे महिलाओं को 6 माह तक 4000 रुपए तक देती है फिर उन्हे बैंकिंग संबाददाता के रूप मेन कार्य करना पड़ता है । यह एक प्रकार से बैंक एजेंट के रूप में कार्य करना होता है ।

प्रश्न-बैंक सखी की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 58000 महिलाओं का चयन बीसी सखी  योजना के अंतर्गत किया गया है । 6 माह के बाद IIFb द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फिर से चयन किया जाएगा ।

प्रश्न-बीसी सखी क्या सरकारी नौकरी होती है?

उत्तर – बीसी सखी योजना कोई सरकारी नौकरी नहीं है । कोरोना काल में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु यह योजना को चालू किया गया है ।

Leave a Comment

Disha Patani hot The FIFA World Cup Qatar 2022 Liger (Deverakonda’s movie) Anushka Sen par chadha boldness ka khumar Anjali Arora कच्चा बादाम गर्ल