15 Agust | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ
आया स्वतंत्रता दिवस महान,
हर चहरे पर है मुस्कान ,
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ाहै सीना तान,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
जिनकी लाशों पर पग धर कर आज़ादी भारत में आई,
वे अब तक हैं खानाबदोश ग़म की काली बदली छाई॥
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
भारत सरकार (Indian Government) आजादी के 75 साल (Independence Day) के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम मना रही है
स्वतंत्रता सेनानी के विशाल साहस और बलिदान ने 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था ।
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1757 से 1857 तक भारत पर शासन किया था.
Happy Independence Day
Click Here
Arrow