संस्कृत में निबंध कैसे लिखें | Sanskrit me nibandh kaise likhe

Sanskrit me nibandh kaise likhe

संस्कृत में निबंध कैसे लिखें | Sanskrit me nibandh kaise likhe निबंध लिखना भी एक कला है। इसके लिए अनुवादों के नियमों को ध्यान में रखना आवश्यक है। सबसे अच्छा निबंध वह समझा जाता है, जो छात्र अपनी योग्यता से सोच-समझकर लिखता है। पुस्तक से रट कर निबन्ध लिखने पर अशुदि भी हो जाती हैं और अंक भी कम मिलते हैं। Sanskrit me nibandh kaise likhe

Sanskrit me nibandh kaise likhe

इसलिए निबन्ध लिखने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

1. जिस विषय पर निबन्ध लिखना हो, सबसे पहले उस विषय पर शान्त-चित्त से विचार करना चाहिए कि इस विष में कौन-कौन-सी बातें रखी जानी हैं।

2. जब यह ध्यान में आ जाय कि इस विषय पर ये ये बातें लिखनी हैं तब उन सब बातों को हिन्दी में लिख लेन चाहिए। लिखते समय वाक्य बहुत छोटे-छोटे और सरल होने चाहिए। निबन्ध लिखते समय कभी भी लम्बे और क्लिष्ट वा मत लिखिए।

3. इसके बाद उन वाक्यों को क्रम से लगा लीजिए अर्थात् एक तरह की बात कहनेवाले वाक्यों को एक साथ रखिए फिर वाक्यों को इस दृष्टि से पढ़िए कि इनका अनुवाद संस्कृत में करना है। यदि किसी वाक्य के अनुवाद करने में कठिनाई हो रही है तो उस वाक्य को पलट कर ऐसा बना लीजिए जिसका शुद्ध अनुवाद आप कर सकें।

4. अपने विद्यालय, गाँव, पिता, अध्यापक आदि का नाम भी आप पलट दीजिए- यदि वह अनुवाद करने में कठिनाई पैद कर रहा है। जैसे- मेरे विद्यालय का नाम हरचरन शिवचरन लाल शिक्षा मन्दिर इण्टर कालेज, जलेसर है। इस वाक्य को बदल कर इस प्रकार लिख लीजिए- ‘मेरे विद्यालय का नाम आदर्श शिक्षा मन्दिर है। यह जलेसर में स्थित है।’

आपके विद्यालय में उन्तीस अध्यापक हैं। आप उन्तीस की संस्कृत नहीं जानते हैं, तो अध्यापकों की संख्या घटा-बढ़ा कर ऐसी कर लीजिए, जिसकी संस्कृत आप आसानी से बना सकें। यदि आप संख्याओं की संस्कृत जानते ही नहीं, तो अंकों में भी लिख सकते हैं (जैसे- विंशतिः अध्यापकाः के स्थान पर 20 अध्यापकाः)

फिर दूसरे वाक्य लिखिए। हमारा विद्यालय विशाल है। इसमें छात्र पढ़ते हैं। एक प्रधानाचार्य हैं। प्रधानाचार्य सज्जन हैं। कृष्णदत्त हमारे कक्षाध्यापक हैं। विद्यालय में एक उद्यान है। उसमें फूलों के पेड़ हैं। इसमें हम खेलते हैं इत्यादि। Sanskrit me nibandh kaise likhe

सीधे-सादे वाक्य लिखकर उनका संस्कृत में अनुवाद कर दीजिए। यह मत सोचिए कि हमारे विद्यालय में तो उद्यान नहीं है, हम कैसे लिखें? निबन्ध लिखते समय जो आपके यहाँ हैं, उससे कोई विशेष तात्पर्य नहीं है। देखना तो यह है कि आप संस्कृत में अपने विचार प्रकट कर सकते हैं अथवा नहीं। Sanskrit me nibandh kaise likhe

5. प्रारम्भ में ऐसे सरल वाक्य बनाने में परेशानी होती है और वाक्य नहीं बन पाते; किन्तु कुछ दिन अभ्यास करने के उपरान्त वाक्य बनाना आ जाता है और उनका संस्कृत में अनुवाद करके बड़ी आसानी से चाहे जिस विषय पर आप निबन्ध लिख सकते हैं। Sanskrit me nibandh kaise likhe

Sanskrit me nibandh kaise likhe | संस्कृत में निबंध कैसे लिखें ।

एक अच्छा निबंध लिखने के लिए सबसे पहले अपने ध्यान को एकाग्रचित करें । फिर जिस विषय पर निबंध लिखना होता है ‏, उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी कर लें । अगर पेपर देने जा रहे हैं तो उस विषय के बारे में अच्छी तरह से सोचकर ही लिखें ।

Sanskrit me nibandh kaise likhe | संस्कृत में निबंध कैसे लिखें Sanskrit me nibandh kaise likhe | संस्कृत में निबंध कैसे लिखें निबंध लिखते समय बहुत सावधानी से लिखें ।

Sanskrit me nibandh kaise likhe | संस्कृत में निबंध कैसे लिखें, संस्कृत लिखना अन्य भाषाओं की तरह बहुत आसान है । अगर आप थोड़ा सा ध्यान दें तो इसे आसानी से बोल भी सकते हैं । निम्न लिखित चीजों का अनुसरण जरूर करें ।

1.अपने मन को एकाग्रचित करें ।

2.छोटे छोटे वाक्य लिखें ।

3.छोटे वाक्य लिखने से गलतियां नहीं होती हैं ।

4.सबसे पहले प्रस्तावना लिखें ।

5.फिर उसका विस्तार से वर्णन करें ।

6.संस्कृत मे निबंध लिखने पर बहुत अच्छे नंबर मिलते हैं ।

7.अंत में उपसंहार लिखें ।

8.कुछ निबंध नीचे दिए गए हैं ।

अगर इनमे आप के मतलब का निबंध न मिले तो कमेंट करके बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे कि आप को आप के मतलब का निबंध लिखकर देंगे ।

मम् पाठशाला संस्कृत् निबंध 10 लाइन

  • मम् विद्यालयस्य लखनऊ नगरं अस्ति ।
  • मम् विद्यालयस्य नाम बाल विद्या निकेतन अस्ति ।
  • एषः विद्यालयः ग्रामस्य सुरम्ये स्थले स्थितमस्ति ।
  • मम् विद्याल वाये दशम आचार्यः अस्ति ।
  • मम् विद्यालयम् वातावरणम् अति सुन्दरम् अस्ति ।
  • मम् विद्यालये अनेकानि वृक्षाः सन्ति ।
    • मम् विद्यालये एकः वाटिका अस्ति ।
  • मम् विद्यालयः बालसभा अपि आयोज्यते ।
  • यत्र मनोहणी पुष्पाणि विकसन्ति ।
  • मम् विद्यालये एकः मन्दिर अस्ति ।

Sanskrit me nibandh kaise likhe

उद्यानम् का निबंध संस्कृत में 15 लाईन कैसे लिखे

उद्यानम् पर संस्कृत मे निबंध 10 या 15 लाइन में लिख सकते हैं ।

Sanskrit me nibandh kaise likhe

संस्कृत निबंध उद्यानम्

  1. उद्यानम् अनेकाः बृक्षा सन्ति ।
  2. उपवने लताः रोहन्ति ।
  3. जनाः उद्याने शान्तिम् अनुभवन्ति ।
  4. उद्यानस्य मध्ये एकम् मन्दिरम् अस्ति ।
  5. जनाः उद्याने शान्तिम् अनुभवन्ति ।
  6. उद्याने वृक्षेषु खगाः मधुरम् कुजन्ति ।
  7. जनाः प्रातः काले भ्रमणाय उद्यानम् गच्छन्ति ।
  8. उद्यानम् सर्वे जनाः गच्छन्ति ।
  9. उद्याने विविधाः पादपाः वृक्षाः च रोपन्ते ।
  10. उद्यानम् गृहस्य शोभां वर्धयति ।
  11. अत्र बहूनि पुष्पाणि अपि विकसन्ति ।
  12. बालकाः बालिकाः च तत्र क्रीडन्ति ।
  13. चतकः इतस्ततः बिहरन्ति ।
  14. हंसाः अपि अत्र वसन्ति ।
  15. उद्यानम् अति सुन्दरम् अस्ति ।

संस्कृत निबंध पुस्तक पुस्तकम् पर संस्कृत मे निबंध

मम प्रियम् पुस्तकम्

  1. 1. एतद् मम् प्रियम पुस्तकं अस्ति ।
  2. 2. सचित्र पुस्तकम् मम प्रियम् ।
  3. 3.एतद् तव पुस्तकम् अस्ति ।
  4. 4. मम् पुस्तके चित्राणि सन्ति ।
  5. 5.पुस्तकैः ज्ञानं लभ्यते ।
  6. 6.मम् पुस्तके चित्राणि सन्ति ।
  7. 7. एतानि चित्राणि रम्याणि सन्ति ।
  8. 8. पुस्तकानि अस्माकं मित्राणि सदृशानि भवन्ति ।
  9. 9. पुस्तकानि अस्माकं मित्राणि अपि सन्ति ।
  10. 10. पुस्तकानि अतीव मनोहराणी सन्ति ।

दशहरा ( विजयदशमी ) पर संस्कृत निबंध

भारतदेशे अनेके विविधाश्च उत्सवा: प्रचलन्ति । यथा धर्मिकोत्सवाः , महापुरुषजन्मोतस्वाः, समजिकोत्सवाः राष्ट्रीयोत्सवाश्च । एषुत्सत्वेषु धार्मिकोत्सवाः महतेपूर्णाः । यतः भारतीयाः धर्मप्राणाः सन्ति । अस्मिन् अवसरे समस्ते भारते ग्रामे – ग्रामे , नगरे – नगरे च रामलीलायाः प्रदर्शनं भवति ।

पुरा अस्मिन्नेव दिने राजगृहेषु महान् उत्सवः अभवत् । यद्यपि सम्प्रति राज्ञां नामशेषमेव जातं तत्र उत्सवः सम्पद्यते । इयम् उत्सवम् प्रधानेन क्षत्रियाः अभिनन्दन्ति ।

संस्कृत में निबंध कैसे लिखें की जानकारी अब मिल ही गई होगी ।आप को यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट करके बताएं । आशा है आप को बहुत पसंद आया होगा ।आगे और भी बहुत सारे निबंध लिखकर आप को देंगे । आप मेरा लेख पढ़ते रहिए आगे बहुत सी जानकारियां भी मिलेंगी ।Sanskrit Shlok संस्कृत श्लोक और उसका अर्थ हिंदी में

Numbers in Sanskrit 1 to 100 | एक से सौ तक की गिनती संस्कृत में .

👉देवतात्मा हिमालयः का संस्कृत में निबंध Click Here
👉पर्यायवाची शब्दClick Here
👉होलिकोत्सवः का संस्कृत में निबंधClick Here
👉तीर्थराज प्रयागः का संस्कृत में निबंधClick Here
👉विद्याधनम् सर्व धनं प्रधानम् का संस्कृत में निबंधClick Here
👉संस्कृत में सभी फलों के नामClick Here
👉प्रत्यय किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार और भेद उदाहरण सहितClick Here
👉शब्द रूप संस्कृत मेंClick Here
👉संस्कृत में निबंध कैसे लिखेंClick Here
👉इसे भी पढ़ें Click Here
👉लहसन खाने के फायदेक्लिक करें
Sanskrit Counting 1 to 100 digitallycamera.com Essay on Cow In Sanskrit, Janmdin Ki Badhai Sanskrit Me, Vegetables Name in Sanskrit,

इन्हे भी पढ़ें पपीता खाने के फायदे ,

Bukhar me Papita khana chahiye ya nahin | बुखार में पपीता खाना चाहिए या नहीं

अगर किसी की biography जानना हो तो पढ़े। Sanskrit me nibandh kaise likhe

22 thoughts on “संस्कृत में निबंध कैसे लिखें | Sanskrit me nibandh kaise likhe”

  1. Pingback: Sahajan Ke Fayade

Leave a Comment