आम का अचार बनाने की विधि | Mango Pickle recipe

आम का अचार बनाने की विधि , Mango Pickle recipe , भोजन करते समय आम का अचार मिल जाय तो खाने का टेस्ट और बढ़ जाता है । बहुत ही स्वादिष्ट आचार बनाने के लिए इस पोस्ट में बहुत ही बेहतरीन जानकारी दी गई है। अगर आप भी आचार बनाने के बारे में जानकारी चहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें । जो भी सामग्री बताई गई है सभी सामग्री होना बहुत आवश्यक है।

Mango Pickle recipe

Mango Pickle recipe

आम का अचार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

आम का अचार बनाने के लिए निम्न लिखित सामग्री चाहिए।

सामग्रीवजन
कटे हुए आम की फांक5 K g
पीसा नमक150 ग्राम
मेथी (मोटी कुटी हुई)125 ग्राम
कलौजी (मोटी कुटी हुई)100 ग्राम
लाल मिर्च (पीसा हुआ)125 ग्राम
सौंफ ( मोटा कुटा हुआ)125 ग्राम
सरसो (दरदरी पीसी हुई)150 ग्राम
हल्दी (पीसी हुई)100 ग्राम
जीरा पीसा हुआ100 ग्राम

और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए इसे भी डाल सकते हैं।

हींगआधा चम्मच
धनियां मोटी कुटी हुई250 ग्राम
Mango Pickle recipe

Mango Pickle recipe(आम का अचार बनाने की विधि)

आमों को अच्छी तरह से धो लें । आम को चार चार भागों में अच्छी तरह से काट लें। कटे हुए आम को हल्दी और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला दें । तीन या चार घंटो के लिए रख दें इसके बाद 4 से 5 घंटो के लिए धूप में रख दें । लेकिन ध्यान रखें कि जब मौसम खराब हो तो आम का अचार न बनाएं।

4 से 5 घंटे धूप में सूखने के बाद बचे हुए मसाले को आम के साथ अच्छी तरह से मिला लें । फिर जब आम के साथ मसाला अच्छी तरह से चिपक जाए तो सीसे के जार में भरकर सरसो का तेल इतना डालें कि अचार पूरी तरह से डूब जाय।

अगर सुखा अचार बनाना चाहते हैं तो मसाले के साथ 1 kg सरसो का तेल मिलाकर आम को अच्छी तरह से मसल कर मसाले को चिपका दें । दो तीन सप्ताह बाद आम का आचार तैयार हो जाएगा । आम के आचार को सूखे स्थान पर ही रखें । नमी से बचाकर रखें।

इसे भी पढ़ें👇👇👇👇

👉देवतात्मा हिमालयः का संस्कृत में निबंध Click Here
👉होलिकोत्सवः का संस्कृत में निबंधClick Here
👉तीर्थराज प्रयागः का संस्कृत में निबंधClick Here
👉विद्याधनम् सर्व धनं प्रधानम् का संस्कृत में निबंधClick Here
👉संस्कृत में सभी फलों के नामClick Here
👉प्रत्यय किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार और भेद उदाहरण सहितClick Here
👉शब्द रूप संस्कृत मेंClick Here
👉संस्कृत में निबंध कैसे लिखेंClick Here
Sanskrit Counting 1 to 100 digitallycamera.com Essay on Cow In Sanskrit

1 thought on “आम का अचार बनाने की विधि | Mango Pickle recipe”

Leave a Comment